इस बुलेटिन में आज बात होगी बीजेपी के खिलाफ देश में तैयार होने वाले महागठबंधन की. जम्मू—कश्मीर और नागरिकता कानून के बाद बीजेपी के तीसरे प्लान की. जानेंगे पंजाब में कांग्रेस की कलह में क्यों अपने लिए मौका देख रही है आप. पश्चिम बंगाल में हार के बाद बीजेपी का क्या है नया दांव. बात करेंगे यूपी बीजेपी के लिए योगी क्यों नहीं हैं जरूरी. राम मंदिर को लेकर एक और बड़े खुलासे की. और बुलेटिन के आखिर में महंगाई के दौर में बढ़ती बेरोजगारी की